Virat - Anushka Mumbai Reception: Amitabh Bachchan & Shweta Nanda arrives together | वनइंडिया हिंदी

2017-12-27 59

Amitabh Bachchan's presence in Anushka Sharma's wedding reception was the key highlight. Anushka Sharma gives a warm welcome to Big B and Amitabh shares the image of same on his social media. Amitabh Bachchan attended the party with her daughter Shweta Nanda, who looks beautiful in off white saree. They both reach together. Although Aishwarya Rai and Abhishek also attended the party but they both came in separate car. Watch here Amitabh Bachchan and Shweta Nanda at the venue. Watch the video to know more.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मंगलवार की रात मुंबई के 'द सेंट रेजिस' होटल में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी। 'विरुष्का' ने इसी महीने 11 तारीख को चुपके-चुपके इटली में शादी की थी। इसके बाद 21 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन दिया और 26 दिसंबर को मुंबई में ग्रैंड पार्टी दी। 'द सेंट रेजिस' होटल में बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की तमाम दिग्गज हस्तियां पहुंची। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी पूरी फैमिली के साथ पार्टी में शरीक हुए।विराट-अनुष्का के रिसेप्शन में पहुंचे अमिताभ ने अनुष्का को झुक कर नमस्ते किया। और इसके जवाब में अनुष्का ने भी उन्हें हंसते हुए नमस्ते किया।